मार्केस तुलियस सिसेरो ने लिखा है अगर आपके पास एक गार्डन और एक लाईब्रेरी है तो आपको और किसी चीज़ की ज़रूरत नहीं है। आपके लिए ये बात कहाँ तक सही है ये तो मुझे नहीं पता, पर हाँ किताबें हमारे लाइफ का बहुत ही ज़रूरी पार्ट होती है। अगर आप किताबों को अपना दोस्त मानते हो तो लाइफ में कभी भी आपको किसी दोस्त की कमी नहीं खलेगी। तो चलए आपको बताएं की आपके शहर चंडीगढ़ में कहाँ पर फेमस लाइब्रेरीज़ हैं, जहाँ जाकर आप सकूँन से किताबों के साथ आपन समय बिता सकते हैं।यहाँ कुछ फेमस लाइब्रेरीज़ की लिस्ट है, जिन्हें हम आपके साथ शेयर कर रहे है:
ए.सी. जोशी लाइब्रेरी, चंडीगढ़
ए.सी. जोशी लाइब्रेरी, चंडीगढ़ का नाम पंजाब यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर के नाम पर पड़ा। ए.सी. जोशी लाइब्रेरी ईयर 1947 में U.S. क्लब, शिमला में बनी थी। ये लाइब्रेरी एयर कंडिशन्ड है और इस लाइब्रेरी में लगभग 500 रीडर्स एक साथ बैठ सकते हैं। ये लाइब्रेरी फुल कंप्यूटराईज़ेड है। यहाँ लगभग 6.4 लाख पब्लिकेशन्स हैं, जिनमें जर्नल्स, थीसिस /डिससेरटशन्स, कुछ ऐसी बुक्स भी हैं जो रेयर होती है। रिपोर्ट्स, सरकारी दस्ताबेज़, न्यूज़ पेपर्स की बैक फाइल्स, ये सब वहां पर उपलब्ध हैं। ए.सी. जोशी लाइब्रेरी चंडीगढ़ में एक अकेली ऐसी लाइब्रेरी है, जो 24 *7 ओपन रहती हैं।
- एड्रेस : पंजाब यूनिवर्सिटी सेक्टर 14 , चंडीगढ़
- कांटेक्ट नंबर : 0172 2534551
- वेबसाइट : http://library.puchd.ac.in/
ब्राउज़र लाइब्रेरी एंड बुक स्टोर
ब्राउज़र लाइब्रेरी 1997 में बनाई गई थी। ब्राउज़र लाइब्रेरी सिर्फ़ लाइब्रेरी नहीं है बल्कि बुकस्टोर भी इसका पार्ट है। ये चंडीगढ़ में पॉश इलाके में बनी है। इस लाइब्रेरी की गिनती बेस्ट लाइब्रेरियों में होती है। ब्राउज़र लाइब्रेरी एंड बुक स्टोर में लगभग 20000+ कलेक्शन हैं, जिनमें फिक्शन. नॉन–फिक्शन और चाइल्ड बुक्स उपलब्ध हैं। बुकस्टोर आपकी डिमांड पर आपको बुक्स प्रोवाइड करवाता है। ब्राउज़र लाइब्रेरी में 10 मेंबर्स की टीम काम करती हैं।
- एड्रेस: एस.सी. ओ -14/15, मध्य मार्ग , सेक्टर 8C, चंडीगढ़
- कांटेक्ट नंबर : 0172-2547340
- फेसबुक : https://www.facebook.com/browser8/
- टाइमिंग्स : सोमवार – शनिवार (10:00am-7:30pm) , रविवार को बंद
ब्रिटिश काउन्सिल लाइब्रेरी, एलांते माल
ब्रिटिश कॉउन्सिल लाइब्रेरी में आपको डिफरेंट कलेक्शन मिल सकते हैं जैसे की फिक्शन, नॉन–फिक्शन, पोइट्री, ड्रामा, शार्ट स्टोरीज़। इस लाइब्रेरी में आपको इ– मैगज़ीन्स, इ–जरनल्स, इ–मूवीज़, सीडी /डीवीडीज़, इ–लिट्रेचर भी उपलब्ध हैं। ब्रिटिश लाइब्रेरी में मेम्बरशिप प्लान्स भी हैं, पर मेम्बरशिप के बिना भी आप अंदर जा सकते हैं।
- एड्रेस : C515, 5th फ्लोर, एलांते ऑफिस ब्लॉक, चंडीगढ़
- कांटेक्ट नंबर : 0120 456 9000
- टाइमिंग्स : सोमवार–शनिवार ( 11:00am-7:00pm ) , रविवार को बंद
- वेबसाइट : https://www.britishcouncil.in/about/what/our-presence-in-india/british-council-chandigarh
स्टेट लाइब्रेरी, सेक्टर 34 चंडीगढ़
स्टेट लाइब्रेरी, सेक्टर 34 चंडीगढ़ की इनॉग्रेशन 14 अगस्त 1995 हुई थी। स्टेट लाइब्रेरी चंडीगढ़ की फेमस लाइब्रेरीज़ में एक है। स्टेट लाइब्रेरी के इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करे तो 400 स्क्वायर यार्ड में फैला है। इसकी बेसमेंट में बच्चों के लिए, एक्वीजीशन सेक्शन, बॉन्डिंग सेक्शन, और बड़ा रीडिंग रूम है। जो इसका ग्राउंड फ्लोर है उसमें न्यूज़ पेपर पढ़ने का एक एरिया, मैगज़ीन सेक्शन, रीडिंग रूम, लॉबी और एक ऑफिस उपलब्ध है। इसका जो फर्स्ट फ्लोर है उसमें सर्कुलेशन सेक्शन, टेक्निकल सेक्शन, और रेफरेंस सेक्शन है।
- एड्रेस : सेक्टर 34, (अपोजिट गुरूद्वारे के), चंडीगढ़ .
- कांटेक्ट नंबर : 0172-2676002
- वेबसाइट : http://chdstatelibrary34.org/
- लाइब्रेरी टाइमिंग्स : सोमवार –शुक्रवार (10:00am-5:00pm) , शनिवार and रविवार बंद
सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी, सेक्टर 17 चंडीगढ़
सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सेक्टर 17 में है, इसका निर्माण 1955 में हुआ था। इस लाइब्रेरी आपको बहुत सारे स्टूडेंट्स जैसे रिसर्च, स्कॉलर्स, और चिल्ड्रन, डॉक्टर्स, बेउरोक्रेट्स,का क्राउड मिलेगा क्योंकि यहाँ आपको हर तरह की बुक उपलब्ध है। ये चंडीगढ़ की पुरानी लाइब्रेरीज में है। अगर आप डिस्टेंस के कारण सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी में रोज़ नहीं आ पाते तो इसके लिए इन्होंने मोबाइल सर्विस भी शुरू की है। ये लाइब्रेरी की खास बात ये है की रविवार के दिन भी खुली रहती है।
- एड्रेस : सेक्टर 17, डीसी ऑफिस के पास, चंडीगढ़, 160017
- कांटेक्ट नंबर : 0172 270 256
- टाइमिंग्स : सोमवार–रविवार (8:00am-8:00pm)
- वेबसाइट : http://cslchd.gov.in/
बेअंत सिंह मेमोरियल लाइब्रेरी, चंडीगढ़
अगर आप सिर्फ रिलीजियस बुक्स या धार्मिक किताबें पढ़ना पसंद करते है, तो बेअंत सिंह मेमोरियल लाइब्रेरी से अच्छा ऑप्शन और कोई नहीं होगा। इस लाइब्रेरी का नाम इंडियन पोल्टिसियन और पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके बेअंत सिंह के नाम पर रखा गया है।
यहाँ पर हर तरह की रिलिजियस बुक मिलेगीजैसे हिन्दुइज़्म, सिखिज़्म,जैनिज़्म, बुद्धिज़्म, ताओइस्म,जोरोआस्टरनस्म। अगर आपको हिस्ट्री में इंटरसेस्ट है तो आप वहां जाके आप अलग–अलग देशों की हिस्ट्री की बुक्स भी पढ़ सकते हैं। अगर आपको लोगों के ज़िन्दगी पर आधारित बुक्स पढ़ के खुद को मोटीवेट करना पसंद करते हैं तो आप यहाँ आके बिओग्राफिज़ पढ़ सकते हैं।
- एड्रेस : सेक्टर 42B, चंडीगढ़ .
- कांटेक्ट नंबर : 0172 2621409
- टाइमिंग्स : सोमवार – शुक्रवार (8:00am-8:00pm) , शनिवार – रविवार (10:00am-6:00pm)